Chandigarh
मोहाली हल्का डेराबस्सी के विधायक सरदार कुलजीत सिंह रंधावा आज ओमेगा रियल एस्टेट, ओल्ड अंबाला रोड, थाना ढकोली के पास पहुंचे, जहाँ सैन सभा ज़ीरकपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर सैन सभा ज़ीरकपुर के प्रधान श्री मुकेश सैन, सैन भगत मंदिर कमेटी मनीमाजरा चंडीगढ़ के प्रधान श्री तजिंदर काकरनवाल, तथा पंचकूला सैन सभा के प्रधान श्री राजबीर सिंह पवार सहित समाज के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
सभा की ओर से विधायक महोदय को संत शिरोमणि सैन भगत जी के नाम पर ज़ीरकपुर क्षेत्र में किसी चौक, पार्क या मार्ग का नामकरण किए जाने तथा समाज के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के संचालन हेतु एक स्थान (प्लॉट) आवंटित करने की मांग पत्र भी सौंपा गया।
विधायक स. कुलजीत सिंह रंधावा ने समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए आश्वासन दिया कि मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और प्रशासनिक स्तर पर सकारात्मक पहल की जाएगी।
इस मौके पर समाज के सदस्यों ने कहा कि संत शिरोमणि छैना भगत जी का जीवन समानता, भाईचारे और मानव सेवा की प्रेरणा देता है, और उनके नाम पर किसी सार्वजनिक स्थल का नामकरण समाज के लिए गौरव की बात होगी।
इस मोके पर चेयरमैन बलबीर सिंह, सुनील काकरण, सोनू, जगदीश, अनिल, ईश्वर, विरभान, रामनिवास, बरखाराम, कुलदीप, गुरप्रीत विर्क, संजीव बंसल, राकेश, सुखबीर, जयभागवान, सुनीता, सुमन, सलोचना मौजूद रहे।
