आरडब्ल्यूए एचबी 11 का मिशन एक पौधा शहीदों का नाम का रोपण किया बाद में कि मासिक मिटिंग

पंचकूला

रैजिडैंसस वेलफेयर एचबी 11 पंचकूला ने विजय कारगिल युद्ध दिवस पर एक पौधा शहीदों के नाम के तहत मिशन शुरू किया था उसी के तहत संस्था की मासिक मीटिंग के समय पौधा रोपण करके इस मिशन को जारी रखा है । इस मिटिंग में अपने क्षेत्र की समास्याओं और उसका क्या समाधान किया जाए को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अपनी हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के घरों में काम करने वाली व वाले लोगों का आधार कार्ड का होना अनिवार्य होना चाहिए इसको लेकर सभी संबंधित सोसायटी के लोगों को जागरूक किया जाएगा। ताकि ऐसी हो रही कोई भी किसी भी तरह की वारदात से राहत मिल सके। क्यों कि हमारी हाऊसिंग बोर्ड सोसायटी सेक्टर 11 वैसे ही स्लम रहित है। इसलिए यहां पर संस्था अपने क्षेत्र को स्वच्छ व सुरक्षित रखने का प्रयास करेगी।
संस्था के चेयरमैन विक्रांत शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पैटर्न ऐडवोकेट दिनेश चतरथ, प्रधान एसके सिंगला , उपाध्यक्ष योगेश भसीन, सचिव सुधीर मिड्ढा , प्रेस सचिव डॉक्टर सीमा गुप्ता, संगठन सचिव प्रमोद जिंदल के अलावा सारिका बंसल, विकास जैन, डाक्टर अश्वनी कुमार व अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
संस्था के प्रधान ने बताया कि सेक्टर 11 मार्केट में एनएसएसपी द्वारा आयोजित एक शाम आजादी के नाम कार्यक्रम में भी संस्था भाग लेगी ।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share