17 अगस्त, 2025 को मैडम क्यूरी विज्ञान केन्द्र, चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर-49सी, चंडीगढ़ में इंडिया मार्च फॉर साइंस को लेकर एक मार्च निकाला गया। इसमें MCVK, सेक्टर-49सी के सदस्यों के साथ-साथ कई स्थानीय बच्चे व नौजवान भी शामिल रहे। शिक्षा, विज्ञान, प्रकृति व पर्यावरण पर हो रहे लगातार हमलों के बारे में आगाह करते हुए तथा इन पर रोक लगाने के लिए आवाज़ उठाने की अपील करते हुए MCVK, चण्डीगढ़ के सेक्रेटरी विजय कुमार जी ने अपनी बात रखी। मैडम क्यूरी विज्ञान केन्द्र, चण्डीगढ़ के एग्जिक्यूटिव सदस्य अमित कुमार, अखिलेश कुमार, चाणक्य मेहता व रवि आफ़ताब भी इस मार्च में शामिल रहे।
मैडम क्यूरी विज्ञान केन्द्र, चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर-49सी, चंडीगढ़ में इंडिया मार्च फॉर साइंस को लेकर एक मार्च निकाला गया
