चंडीगढ़ : सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाली एनजीओ के सम्मान में लायंस क्लब की ओर से ‘चैलेंस अवार्ड इन सोशल सर्विसेज’ नाम से सम्मान सम्मारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। इस मौके पर 55 महिलाओं को सर्टिफकेट देकर सम्मानित किया गया। इनमें से चंडीगढ़ की एनजीओ मेरी उड़ान वेल्फेयर एसोसिएशन को भी लायंस क्लब ने सम्मानित किया। एसोसिएशन की अध्यक्ष मोना घारू ने बताया कि वह यह सम्मान हासिल कर उन्हें बड़ी प्रशंन्नता हो रही है। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों का आभार जताया।
लायंस क्लब ने समाजसेवी मोना घारू को किया सम्मानित
