चंडीगढ़। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 15 में पौधारोपण करके मनाया श्रमिक दिवस। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रेम चितरंजन स्कूल स्टाफ पर्यावरणविद राहुल महाजन, प्रदीप त्रिवेणी ,राजीव टंडन, अजय शर्मा भारत विकास परिषद से सपना चहल अरुण उपस्थित रहे. प्रिंसिपल ने कहा बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने का एक ही उपाय है पौधे लगाए और पेड़ बताएं l बच्चों ने पौधारोपण के अवसर पर संकल्प लिया की हम अपना जन्म दिवस पोद्दार ओपन करके मनाएंगे l पर्यावरण प्रेमी राहुल महाजन ने कहा स्कूलों व कॉलेजों में अधिक है पेड़ और उनकी की संख्या बढ़ती रहनी चाहिए पौधारोपण के साथ l महाजन
ने बताया कि चंडीगढ़ शहर में पर व्यक्ति एक पेड़ नहीं है प्रदूषण का कारण यह भी है । दीमक से बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किय जा रहे साथ ही उन्होंने कहां चौकों पर काटे जा रहे पेड़ों पर रोक लगे और जिसने भी यह कार्य किया है उनके ऊपर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।