माघ महीने की संक्रांति और 40 मुक्तों की अद्वितीय शहादत को समर्पित कथा-कीर्तन दरबार

दिनांक 14.01.2025 को गुरुद्वारा कलगीधर खेड़ी सेक्टर 20 चंडीगढ़ में 40 मुक्तों की शहादत और माघ महीने के संक्रान्ति को समर्पित कथा-कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें गुरुद्वारा श्री फ़तेहगढ़ साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह जी ने कथा विचार और गुरु इतिहास की कथा की

श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई सतनाम सिंह जी ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया
इस अवसर पर गुरुद्वारा कलगीधर खेड़ी सेक्टर 20 चंडीगढ़ के प्रबंधक कमेटी के मैंबर सेक्रेटरी हुकम सिंह जी, मोहिंदर सिंह जी, गुरप्रीत सिंह जी, शेर सिंह जी, प्रितपाल सिंह जी और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार गुरिंदर बीर सिंह जी उपस्थित थे।
उन्होंने संगत और गुरु ग्रंथ साहिब जी का धन्यवाद किया ।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share