चंडीगढ़
जीतो, चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन के तौर पर लोकेश जैन, धर्म बहादुर ने वाइस चेयरमैन, महावीर जैन ने वाइस चेयरमैन, चीफ सेक्रेटरी के तौर पर एडवोकेट सुनील जैन, भूपिंदर जैन ने एडवाइजर, अजय जैन ने एडवाइजर, सुधीर जैन ने कोषाध्यक्ष और राजीव जैन ने मेंटर के तौर पर शपथ ली।
कार्यक्रम का संचालन रमन जैन और उनकी टीम की देखरेख में हुआ। जीतो, नॉर्थ जोन के चेयरमैन बजरंग बोथरा, जीतो एपेक्स के वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन, मुख्यमंत्री, पंजाब भगवंत मान के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हिमांशु जैन, भाजपा चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष कैलाश जैन, पूर्व एस डी एम हरीश जैन, वरिंदर जैन इत्यादि मौजूद रहे।
जीतो के लेडीज विंग की चेयरपर्सन के तौर पर आशिमा जैन, वाइस चेयरपर्सन के तौर पर आरजू जैन, पैटर्न मेंबर के तौर पर एमी जैन, चीफ सेक्रेटरी के तौर पर विभा जैन, मेंबर के तौर पर अंजुला जैन, अनुराधा जैन, गौरी जैन, यशिका जैन, संगीता जैन, उपासना जैन, अशमा जैन, भर्ती जैन, चंद्रकला जैन, शिल्पा जैन, कमलेश जैन, पायल जैन, सुजाता जैन, रुचि जैन, समीरा जैन, योशिका जैन ने शपथ ली। इस दौरान जीतो एपेक्स के लेडीज विंग की चेयर पर्सन संगीता ललवानी, जीतो, लेडीज विंग नॉर्थ जोन की चेयर पर्सन सोनाली जैन, जीतो एपेक्स की चीफ सेक्रेटरी संगीता जैन मौजूद रही और इन्होंने लेडीज विंग चंडीगढ़ चैप्टर के सभी पदाधिकारियों और मेंबरों का उत्साह बढ़ाया।