Chandigarh
आप नेता प्रेम गर्ग ने पंचकूला सेक्टर 12ए में आज बारिश के चलते हुए तीन साल की नन्ही सी बच्ची के मैन होल में गिरकर वह जाने से जान गवां देने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बच्ची की लाश सेक्टर 6, हस्पताल में रखी है। उनका कहना है कि ये नगर निगम की बहुत बड़ी लापरवाही का नतीजा है। इस की ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिए और दोषी अफ़सरों को आरोपित किया जाए। ये भी पक्का किया जाये कि भविष्य में ऐसी कोई दुखदायी दुर्घटना न हो।
नगर निगम हर साल करोड़ों रुपया ख़र्च करके स्टॉर्म लाईनस साफ़ करवाने का दावा करता है लेकिन हर साल बारिश के दिनों में पूरा पंचकूला पानी भराव से लबालब हो जाता है और जगह जगह बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है ऐसी समस्याओं का पूर्ण रूप से दूरगामी समाधान होना चाहिए प्रेम गर्ग ने यह भी माँग की है के बच्ची के परिवार को उचित मुआवज़ा मिले। उन्होंने दुखी परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और मृत बच्ची आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की।