तीन लाख रुपये की इनामी राशि वाला इंडो ओउसी फ्रेंडशिप कप 2 जुलाई से

स्थानीय क्रिकेटर्स को उनके की डोर स्टेप पर मिलेगा इंटरनेशनल एक्सपोजर
 
चंडीगढ़, आगामी 2 जुलाई से 7 जुलाई तक पंचकुला स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में चंडीगढ़ और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन क्रिकेटिंग एक्शन देखने को मिलेंगें। मौका है इंडो – ओउसी फ्रेंडशिप कप 2024 जिसमें दोनों देशों के अंडर 23 लड़के अपने क्रिकेटिंग प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगें। शनिवार को चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये आयोजक और एपीएल में प्रीमियर ओउसी फ्रेंचाईजी ओनर भारतीय मूल के आस्ट्रेलियाई नागरिक मुनीश सोनी ने बताया कि तीन लाख रुपये के ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चंडीगढ़ सहित इस समूचे क्षेत्र के खिलाड़ी टक्कर देंगें। 
चंडीगढ़ में जन्मे और यहीं से अपनी शुरुआती क्रिकेट खेलने वाले सोनी ने बताया कि आफ सीजन में स्थानीय क्रिकेटर्स को उनके ही द्वार पर इंटरनैश्नल एक्सपोजर देना इस टूर्नामेंट का लक्ष्य है। इंटरनेशन एक्सपोजर के साथ क्रिकेट का ओर अधिक स्तर सुधारने के लिये इस पहल के अंतर्गत वे यूटीसीए, पीसीए और एचसीए सहित अन्य स्टेट क्रिकेट बोर्ड से संपर्क साध चुके हैं और प्लेयर्स को टूर्नामेंट में भाग लेने का खुला निमंत्रण है। विजेता और उपविजेता टीमों के लिये अलावा टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेटर, बेस्ट विकेटकीपर सहित अन्य श्रेणियों में भी सम्मानित किया जायेगा।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share