Chandigarh
सात्विक वीणा के रचयिता तंत्री सम्राट पंडित सलिल भट्ट द्वारा प्रतिष्ठापित ‘सनातन सात्विक स्वर संवाद’, मे प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ और संस्कार भारती के सौजन्य से गुरु एम एल कौसर सभागार में , आज यहाँ सायं 6:30 बजे से अनूठा, अप्रतिम ‘श्री राम सम्वाद’ प्रस्तुत किया , जिसमें पंडित सलिल भट्ट श्री राम के अयोध्या में पुनर्स्थापित होने के महा पर्व की महिमा बतायी।
श्री राम के पूर्वज, श्री राम की अद्भुत शक्तियों और श्री राम परिवार के बारे में रोचक जानकारी देकर श्रोताओं को आनंदित किया , पंडित सलिल द्वारा सात्विक वीणा के स्वर और देश के सुप्रसिद्ध तबला वादक पंडित कौशिक कोंवर का यह अनूठा सम्वाद कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा. राम भजन से आरंभ होकर ‘राम सिया की करुण कहानी’ मे भक्ति रस बरसा, राग रागेश्री, राग जोग में भक्ति धारा प्रवाहित हुई. तीन ताल, केहरवा ताल मे कई बार श्रोताओं ने करतल ध्वनि से कलाकारों का स्वागत किया. श्री राम भजन के साथ आरंभ और पायो जी मेंने राम रतन धन पायो के साथ समापन हुआ.। पंडित सलिल भट्ट ने सात्विक वीणा पर.रामायण के अनेक रोचक प्रसंग साकार किए
प्राचीन कला केंद्र में विदुषी शोभा कौसर जी, ग्रैमी अवार्ड विजेता पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट जी, केंद्र के सचिव श्री सजल कौसर और संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रवीन्द्र भारती ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में कलाकारों को पुष्प और उत्तरीया देकर सम्मानित किया गया
