हिंद संग्राम परिषद् चंडीगढ़ हर अमावस्या को लगति हैं लंगर

चंडीगढ़ ( ); शहर के सेक्टर 13में शास्त्री नगर कॉलोनी में हिंद संग्राम परिषद ट्राईसिटी द्वारा मौणी अमावस्या को विशाल खीर का भंडारा लगाया गया । इस भंडारे में क‌ई प्रकार की मेवे डालकर खीर बनाई गई थी । खीर के खाने का आनंद छोटे बड़े सभी ने लिया । इस मौके पर एक राहगीर बुजुर्ग ने आकर लंगर के बर्तन साफ करने में अपना बहुमूल्य सेवा दी। बाबे दा प्रशादा मिशन में गोपीनाथ गुप्ता, सुरेंद्र नेगी, विक्रांत शर्मा, किशोर खन्ना, बलर बॉय, गुड्डी नेगी , शिवानी नेगी, गंगा राम गुप्ता, गोलू यादव तथा राणा आदि ने भरपूर सहयोग दिया ओर सेवा की है। नेगी ने बताया कि परिषद् समय-समय पर समाजिक कार्य करती रहती है। परिषद् ने मनीमाजरा बस स्टैंड को इस स्थान से कहीं खुले स्थान में बदलने का एजेंडा शुरू कर रखा है। ताकि किसी को भी कोई परेशानी ना हो।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share