Chandigarh
वूमेन एंड चाइल्ड की सोसाइटी सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 46 के गवर्नमेंट स्कूल की छात्राओं को संस्था की अध्यक्षा पूजा बख्शी ने सेनेटरी पैड बांट कर हेल्थ और हाइजीन अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत बच्चों को जानकारी दी कि सेनेटरी पैड साफ सफाई के लिहाज से कितने जरूरी है । जिसका की सभी लड़कियों को इस्तेमाल करना चाहिए इसी बारे में जागरूक करने के लिए संस्था इन बच्चियों को मुफ्त में सेनेटरी पैड दे रही है। ज्यादातर बच्चियां स्लम एरिया से आने वाली थी जहां की हेल्थ हाइजीन का पूरा ध्यान नहीं दिया जाता इसलिए संस्था इस तरीके के बच्चों तक पहुंच कर उन्हें जागरूक करती है अपनी सेहत की संभाल कैसे की जाए और यदि इन खास पांच दिनों में महिलाएं घरेलू कपड़े को अपनाती हैं तो उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया जैसवाल ने संस्था का धन्यवाद किया और कहा की संस्था जो कार्य कर रही है वह सराहनीय है , पूजा बख्शी ने कहा की फाइनेएकस लाइफ केयर चंडीगढ़ के एम डी सत्यदेव और नीरज का संस्था धन्यवाद व्यक्त करती है जिन्होंने इस सेनेटरी पैड वितरण में संस्था को अपना सहयोग दिया जो कि समय-समय पर संस्था को अपना सहयोग देने के लिए हमेशा आगे आते हैं।इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा पूजा बख्शी के साथ संस्था की सदस्य अफसाना, ऋतु कालरा, नैंसी गुप्ता, प्रियंका मदान, राजवंत उपस्थित थीं।