217 बार खून दान कर चुके बचा चुके हैं कई अनमोल जिंदगियां: सब इंस्पेक्टर राकेश

 

चंडीगढ़:–चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर राकेश रसीला को ब्लड डोनेट करने का ऐसा जनून है कि वह अब तक 217 बार खून दान कर चुके हैं और इससे कई अनमोल जिंदगियों की जान बचाई जा चुकी है। वह चंडीगढ़ पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात हैं।
राकेश रसीला के अनुसार उन्होंने1982 में एनसीसी कैंप में पहली बार खून दान किया था। उसके बाद अब तक 151 बार ब्लड और 66 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र के पुणे में चुनावी ड्यूटी में जाना हुआ। वहां किसी को खून की जरूरत पड़ गई। चुनावी ड्यूटी के बाद ब्लड डोनेट करने पहुंचा। उन्होंने कहा सभी को आगे आकर इस महादान में हिस्सा लेना चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share