पंचकूला,31 जुलाई। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग का कहना है कि हरियाणा सरकार को प्रदेश के आंदोलनरत हजारों एक्सटेंशन लेक्चरर्स की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उनका तत्काल समाधान करना चाहिए। उनकी सभी उचित मांगे मानी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल से किसी की भी आवाज को दबाना समस्या का हल नहीं है। आम आदमी पार्टी पूरी तरह से इन आंदोलनरत हजारों एक्सटेंशन लेक्चरर्स के साथ है।
प्रेम गर्ग ने कहा कि उन्हें बताया गया कि दो हजार एक्सटेंशन लेक्चरर्स में एक हजार नेट/पीएचडी महिला एक्सटेंशन लेक्चरर्स कार्यरत है जो पिछले कई सालों से नियमित होने के लिए सरकार से संघर्ष कर रही हैं। जब प्रदेश के कालेजों में स्टाफ की भारी कमी थी तब एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने बहुत ही कम वेतन में कालेजो में अपनी सेवाएं दी थी और सरकार का करोड़ों रुपये बचाया था। आज भी कॉलेजो में शिक्षण के अलावा सभी कमेटियों में एक्सटेंशन लेक्चरर्स काम कर रहे है।
गर्ग ने कहा कि आंदोलनरत इन एक्सटेंशन लेक्चरर्स की ओर से उन्हें बताया गया कि कुछ अर्सा पूर्व हरियाणा सरकार के निर्देश पर हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने यह कह कर उनका आमरण अनशन खुलवाया था कि उनकी मांग को जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी सरकार और डिपार्टमेंट ने कुछ नहीं किया है जिससे 2000 एक्सटेंशन लेक्चरर्स ओर उनके परिवार का भविष्य अंधकार में चला गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कच्चे कर्मचारियों को नियमित या 58 साल रोजगार सुरक्षा करने का आश्वाशन दे रही है और दूसरी तरफ 2450 पोस्ट निकालकर दो हजार एक्सटेंशन लेक्चरर्स को बेरोजगार करने जा रही है। जबकि यह सरकार रोजगार देने के बड़े बड़े दावे करती रहती है।
उन्होंने कहा कि 2014 में भी पिछली सरकार ने कॉलेजों में कार्यरत 400 गेस्ट लेक्चरर्स को पक्का कर दिया था और 2003, 2006 में भी इस तरह की नियमितीकरण की पालिसी बनाई जा चुकी है ओर इसके अलावा हरियाणा सरकार स्कूल लेवल पर गेस्ट टीचर्स को 58 साल का रोजगार सुरक्षा एक्ट बनाकर सुरक्षित कर चुकी है। जब सरकार स्कूल लेवल पर इस तरह की पालिसी लागू कर सकती है तो हायर एजुकेशन में कॉलेज काडर में कार्यरत इलीजिबल एक्सटेंशन लेक्चरर्स पर ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा। जबकि इन पर भी यह 58 साल रोजगार सुरक्षा का एक्ट लागू हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह अपनी स्थानीय टीम के साथ जाकर इन एक्सटेंशन लेक्चरर्स से मिलेंगे और उनको हर संभव मदद का आश्ववासन देंगे।