मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर ने लिया आशीर्वाद
चंडीगढ़:–संत रविदास की जयंती आज शहर भर में परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ व धूमधाम से मनाई गई ।पंजाब गवर्नमेंट रेजिडेंट्स वेलफेयर संगठन सेक्टर 39 सी की तरफ से श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव पर श्री सुखमणि साहब का पाठ करवाया गया।जिसमें आसपास के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं इस मौके पर नगर निगम मेयर हरप्रीत कौर बबला, सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, एरिया पार्षद गुरबख्श रावत और पार्षद लखबीर सिंह आदि ने श्री गुरु रविदास की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर गुरु जी का आशीर्वाद लिया।पंजाब गवर्नमेंट रेजिडेंट्स वेलफेयर संगठन के प्रधान दलजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी बाबूलाल सहित राम सतीश कुमार, दलविंदर सैनी, संजीव ग्रोवर, हरकेश बारोटिया आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि संत रविदास ने सैकड़ों वर्ष पूर्व हमारे समाज को मंत्र दिया था कि जातिवाद से दूर रहकर ही छुआछुत मुक्त समाज की स्थापना कर सकते हैं।
सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा कि, मन चंगा तो कठौती में गंगा के वाक्यों से समाज को दिशा देने वाले संत रविदास को प्रेरणा मानकर हर कोई अपने जीवन में संकल्प ले कि, समाज में एकजुटता लाएंगे, लोगों को जागरूक करेंगे, छुआछूत मिटायेंगे।उन्होंने संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को संत रविदास द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए तभी जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।