अमृतमयी धेनुमानस गौकथा के उपलक्ष्य पर भव्य कलश यात्रा
चंडीगढ़ ( ) श्री गोपाल गोलोक धाम रामेश्वरी भक्ति आश्रम ट्रस्ट शाखा कैंबवाला चण्डीगढ़ के द्वारा एवं गौ-गंगा कृपाकांक्षी पूज्य श्री गोपाल मणि’ जी के आशीर्वाद से पित्र पक्ष (श्रादपक्ष) के पावन शुभ अवसर पर
अमृतमयी धेनुमानस गौकथा दिनाँक 3 सितम्बर से 9 सितम्बर 2025 तक समय
दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक
श्रद्धेप आचार्य सीताशरण जी के श्री मुख से कथा स्थलः श्री गोपाल गोलोक धाम कैंबवाला, चंडीगढ़ (यू.टी.) मे हो रही है आज इस कथा के उपलक्ष्य पर कलश यात्रा बैंड बाजो के साथ कैंबवाला, चंडीगढ़ की गालिओ से होती हुई कथा स्थल श्री गोपाल गोलोक धाम कैंबवाला, चंडीगढ़ मे पहुंची कलश यात्रा उपरांत भजन आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया
