ग्रेन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव : मोहित सूद ने किया मैदान फतह

  • ग्रेन मार्केट के व्यापारियों के हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तनदेही से काम करूँगा : मोहित सूद
  • ग्रेन मार्किट में अव्यवस्थाओं को दूर करने, अतिक्रमण से छुटकारा दिलाने, सड़कों की दशा सुधारने, सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाने व चोरी-चकारी की घटनाओं पर रोकथाम आदि के कामों पर प्राथमिकता के आधार पर काम करेंगे
  • मोहित सूद पहले इस संस्था के महासचिव थे व भाजपा के ट्रेडर्स सेल के सह संयोजक हैं

चण्डीगढ़ : ग्रेन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में पहली बार प्रधान पद के लिए चुनाव लड़े भाजपा नेता मोहित सूद ने मोर्चा मार लिया। इस चुनाव में 252 व्यापारियों ने अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें से मोहित सूद ने 156 वोट हासिल किए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रवि प्रकाश कांसल सिर्फ 96 वोट ही बटोर पाए। वयोवृद्ध व्यापारी नेता रवि प्रकाश कांसल कई बार इस चुनाव के लिए हाथ आजमा चुके हैं, परंतु जीत नहीं पा सके। मोहित सूद पहले इस संस्था के महासचिव थे व भाजपा के ट्रेडर्स सेल के सह संयोजक हैं। जीतने के बाद युवा एवं शिक्षित व्यापारी मोहित सूद, जो स्नातकोत्तर एवं एलएलबी हैं, ने कहा कि वे ग्रेन मार्किट में अव्यवस्थाओं को दूर करने, अतिक्रमण से छुटकारा दिलाने, सड़कों की दशा सुधारने, सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाने व चोरी-चकारी की घटनाओं पर रोकथाम आदि के कामों पर प्राथमिकता के आधार पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे यहां के कारोबारियों के हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तनदेही से काम करेंगे।

उनके खिलाफ चुनाव लड़े रवि प्रकाश कांसल भी भाजपा से जुड़े हुए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share