एफ पी ए आई और चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने आपसी सहयोग से ट्रांसजेंडर -MSM का सामुदायिक कार्यक्रम का किया आयोजन

 

चंडीगढ़:—फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया चंडीगढ़ शाखा MSM-TI प्रोजेक्ट ने चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सहयोग से होटल राजश्री औद्योगिक क्षेत्र फेज -1 चंडीगढ़ में ट्रांसजेंडर /MSM का सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किया!
जिसके मुख्य अतिथि चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर श्री जसवीर सिंह बंटी, चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्रोजेक्ट निर्देशक डॉक्टर सुशील कुमार माही और चंडीगढ़ स्टेट ट्रांसजेंडर वेल्फेयर बोर्ड की सदस्य थी!
श्री जसवीर बंटी , डॉक्टर सुशील कुमार माही , चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के डिप्टी डायरेक्टर श्री कमलजीत सिंह, धनंजय चैहान, FPAI PANCHKULA के जनरल मैनेजर श्री मनोज कुमार, FPAI के लेखा सलाहकार श्रीमति राशि अडलाखा FPAI मौली जगरां की प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमति पूनम शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! ट्रांस जेंडर द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। दो घंटे चले इस कार्यक्रम में ट्रांस जेंडर/MSM समुदाय को एचआईवी एड्स से बचने के उपाय और सुझावों के बारे में चर्चा हुई तथा भारत सरकार द्वारा एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही PrEP की जानकारी भी प्रदान की गई PrEP – प्री – एक्सपोज़र प्रोफिलैक्सिस या प्री-एक्सपोज़र प्रोफिलैक्सिस एक ऐसी दवा है जो एचआईवी होने के जोखिम को कम करती है। इसे वे लोग लेते हैं जो एचआईवी-नेगेटिव हैं लेकिन एचआईवी के संपर्क में आने का उच्च जोखिम रखते हैं। PrEP की सुविधा फ़ प अ ई*पंचकुला के ऑफिस में बहुत ही कम दाम पर उपलब्ध हैं!कार्यक्रम का समापन ट्रांस जेंडर और MSM समुदाय के नृत्य/संगीत और रात्रि भोज द्वारा हुआ !

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share