श्री विश्वकर्मा रामलीला कमेटी 2025 का गठन श्री संतोष कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में हुआ। यह मंच 33 वर्ष पूर्व निर्देशक श्री रमेश मेहरा जी द्वारा स्थापित किया गया था। संतोष जी श्री विश्वकर्मा रामलीला में साल 2006 में श्री राम जी का किरदार अदा कर चुके हैं । यह वर्ष इस रामलीला मंचन का 33 वाँ वर्ष है कमेटी गठन में मुख्य रूप से श्री देवी सिंह जी मुख्य सलाहकार की भूमिका में उपस्थित रहे।उनके अलावा श्री नाथू राम गुप्ता जी चेयरमैन, मोहन लाल मेहरा जी संयोजक, नंद राम संगम जी महासचिव, जोसेफ़ वेधा जी, मणि गो स्वामी जी सह निर्देशक, राधे मेहरा जी सचिव, शुभम् धनवाल सचिव, अमित मेहरा सह संयोजक, मुकेश मेहरा सह संयोजक, अशोक भूमिया जी, राजेश नगरवाल जी, सतपाल मेहरा जी, चिरंजीलाल जतवानी जी, ओम प्रकाश जतवानी जी, अरुण सैनी जी, गौतम कुमार जी, लेखराज जी, राहुल जी, राधे जी, दीपक गुप्ता जी, तरुण गोयल जी, विक्की जी, किशन कुमार जी, सुरजीत खेड़ा जी, सोनू केबल जी, मोंटी जी, राहुल मेहरा जी, ईश्वर जी, रवि कुंद्रा जी, राजेश जाटवा जी, मुकेश जरवाल जी, पवन आर्य जी, अंकित बोहित जी, विनय नायक जी, संदीप कश्यप जी, राकेश जी, राम बाबू जी, योगेंद्र जी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जय श्री राम
श्री विश्वकर्मा रामलीला कमेटी का गठन 2025
