चंडीगढ़। चंडीगढ़ संसदीय सीट से बसपा की उम्मीदवार डॉक्टर रितु सि’ह ने आज अपने चुनाव प्रचार के तहत तपती गर्मी में गाँव बडहेडी,बटेरला और सेक्टर 38 वेस्ट में 4 मंजिला मकानों में डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा सिक्कों से भी तौला गया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय बसपा के पदाधिकारी व अन्य भी मौजूद थे। डॉक्टर रितु सिंह ने डोर टू डोर जाते हुए लोगों से मुलाकात की और शहर से जुड़ी उनसे उनकी मांग व समस्यायों के बारे में सुना और उन पर गंभीरता से चर्चा की। उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस और भाजपा आपस मे टीका टिप्पणी व आरोप प्रत्यारोप करते आ रहे हैं। लेकिन वर्षों से शहर की जनता से जुड़ी समस्याओं के बारे में न जिक्र करते हैं और न ही उनको हल करवाने का कोई भरोसा दिलाते हैं। उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया कि शहर की जनता का जिस प्रकार से उन्हें प्यार, आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है, वो जीतती है तो वो निश्चित तौर पर लाल डोरा के विस्तार,नीड बेस्ड चेंजिज, हाउसिंग बोर्ड के मकानों को मिल रहे नोटिस और शेयर वाइज प्रोपर्टी के ट्रांसफर और बेरोजगारी से सम्बंधित मुद्दों को संसद सदन में उठाएंगी और इनको अमल में लाकर रहेंगीं।
Related Posts
दक्षिण एशिया में दोस्ती और भाईचारे को बढ़ावा देने हेतु पीसनिक्स का आयोजन
चंडीगढ़, 30 दिसंबर 2024ः युवसत्ता द्वारा पीस फोरम फॉर राइज ऑफ साउथ एशिया (पीएफएफआरओएसए) के तहत पीपल्स कन्वेंशन सेंटर में पीसनिक्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं, जिनमें इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में शामिल थे, रीता कोहली, मैंमबर जज, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल-मुंबई; अनिल मुधग्ल, फाउंडर, […]
डीएमए ग्लोबल गवर्नेंस समिट में सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप को सम्मानित किया गया
चंडीगढ़, 17 अगस्त, 2024: सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप, चंडीगढ़ को इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड, दिल्ली में आयोजित डीएमए ग्लोबल गवर्नेंस समिट में निवेशकों और उपभोक्ताओं के लिए काम करने वाले सर्वश्रेष्ठ एनजीओ के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पूरे भारत में उपभोक्ता अधिकारों और निवेशक संरक्षण की वकालत में सिटीजन अवेयरनेस […]
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि पर संगीतमय संध्या “अलाइव फॉरएवर लता मंगेशकर” कल 10 फरवरी को टैगोर थियेटर में
चण्डीगढ़ भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित एक म्यूज़िकल इवनिंग ‘एलाइव फॉरएवर’ लता मंगेशकर’ का आयोजन 10 फरवरी को टैगोर थिएटर में किया जा रहा है। म्यूजिकल वेव्स और पैथीओज़ वेलफेयर सोसाइटी एवं रूट्स स्कूल, हॉलीडे इन्, हयात, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के आपसी सहयोग से आयोजित […]