बाढ़ से हुई खराब फसल का मुआवजा जल्दी दे भाजपा सरकार:-नसीब जाखड़
चंडीगढ़ (29-9-2025) हरियाणा किसान कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता व इंटक के अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा कि हरियाणा का किसान बेबश और लाचार है कुछ प्रकृति की मार है और गहरी नींद में सो रही नायब सरकार है। नायब सैनी की डबल इंजन सरकार ने किसानों को वायदा किया था कि धान की फसल 3100 रुपया प्रति क्विंटल सरकार ख़रीदेगी ।परंतु सच तो ये है कि दो हज़ार से इकीश सौ रुपए प्रति क्विंटल सरकार धान ख़रीद रही है ।
प्रवक्ता नसीब जाखड़ ने कहा कि में ख़ुद कुरूक्षेत्र और लाडवा समेत कई अनाज मंडियों में गया और देखा की तीन-तीन दिन से किसान अपने धान की फसल के साथ बैठा है क्यों की नमी का हवाला देकर या दो फसल ख़रीदी नहीं जा रही या फिर ओने-पौने दामों पर किसान से धान की फसल ख़रीदी जा रही है ।इतना ही नहीं अगली फसल उगाने के लिए किसानों को खाद नहीं मिल रहा है खाद लेने के लिए हमारी बहन-बेटियां सुबह से शाम तक लंबी कतारों में खड़े होते हैं और शाम तक ख़ाली हाथ वापस लौट रही है।
भाजपा कि डबल इंजन की नायब सरकार से अपील है कि कुछ तो अन्नदाता किसान पर रहम करें ।प्रकृति आपदा से हजारों एकड़ जलमग्न हो गए हैं और जहाँ बाढ़ नहीं है वहाँ भारी बारिश के कारण धान की पैदावार कम आ रही है इसके लिए आप जल्दी से जल्दी मुआवज़ा दें। अगर आपको बाढ़ के कारण फसल बर्बाद हुई नहीं दिख रही या प्रयाप्त आँकड़े नहीं मिल रहे हैं तो आप उस ड्रोन का इस्तेमाल करें जो आप किसान की प्राली जलाने के आंकड़े निकाल कर किसान पर भारी जुर्माना लगाकर उनके जख़्मो पे नमक छिड़क रहे हैं ।
