“गावो विश्वस्य मातरः” “गायें माता संपूर्ण विश्व की माता: सन्त नवीन सरहदी

  • प्रार्थना फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा गणेश पूजा, गौमाता की 51दिपों से आरती की

चंडीगढ़ ( )प्रार्थना फाउंडेशन ट्रस्ट रजि,चंडीगढ़ चंडीगढ़ द्वारा आज म्युनिसिपल कारपोरेशन सेक्टर 25 की गौशाला मे बुधवार को पंडित लाखी राम शास्त्री, और लक्ष्मी वशिष्ठ द्वारा गणेश पूजा, गणेश वंदना आरती के साथ गौमाता की 51दिपों से आरती इत्यादि कार्यक्रम श्री बाल्मीकि शक्ति पीठ सेक्टर 24 के पीठाधीश्वर सन्त नवीन सरहदी जी महाराज के सानिध्य मे हुआ
इस अवसर आरती उपरांत सन्त नवीन सरहदी ने अपने प्रवचन मे बताया की
“गावो विश्वस्य मातरः” “गायें माता संपूर्ण विश्व की माता हैं”. गाय दूध, पञ्चगव्य और पर्यावरण संतुलन के माध्यम से सभी प्राणियों के लिए जीवन का आधार और कल्याण प्रदान करती है और बताया
परलोक में वैतरणी नदी को पार करने के लिए व्यक्ति के जीवन में किए गए सत्कर्म, दान-पुण्य और खासकर गौदान बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. मृत्यु के समय किसी योग्य व्यक्ति को गाय दान करने से, आत्मा नदी के किनारे एक गाय की पूंछ पकड़कर सुरक्षित नदी पार कर पाती है सनातन धर्म के कोई भी सत्कर्म गौमाता के बिना नही हो सकते इसलिये गौमाता हमारे सभी सत्कर्मो की गवाह है
इस अवसर पर टॉयसिटी के हिमाचल सभा के प्रधान पृथ्वी सिंह, तरसेम शर्मा, हरीश थापर,ट्रस्ट के अध्यक्ष मीना शर्मा, लकी शर्मा, दविंदर मिश्रा, सहित बाल्मीकि मंदिर के श्रद्धालुओं, गोभगतो और गणमान्यो ने उपस्थिति दी

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share