मानक टबरा गोगा मेड़ी में बाबा सैयद भराना पीर के मंदिर का निर्माण पूरा

एक जून को होगा भंडारे का आयोजन
पंचकूला। भारत के शाकाहारी बॉडी बिल्डर भारत सिंह अहलूवालिया के प्रयासों से 52 मेडिय़ों की गद्दी के नाम से प्रसिद्ध मानक टबरा गोगा मेड़ी समिति के तत्वाधान में बाबा सैयद भराना पीर के मंदिर का निर्माण संपन्न हो चुका है। इस कार्य में चंडीगढ़ पुलिस में एसआई राजिंद्र वालिया, समाज सेवी बंटी वालिया ने सक्रिय सहयोग देकर सेवा, समर्पण भाव की अद्भुत मिसाल पेश की है।
अब मंदिर के सम्पूर्ण होने पर पूर्ण स्थापना का भंडारा एक जून को आयोजित किया जा रहा है। मानक टबरा गोगा मेड़ी समिति के प्रधान रवि कुमार ने भारत अहलूवालिया व उनके समूचे परिवार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मंदिर के निर्माण कार्य हेतु 12 फरवरी 2025 को नींव रखी गई थी। साढ़े तीन माह तक चले मंदिर निर्माण का पूरा खर्च इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर भारत वालिया ने उठाया है। गोगा मेड़ी समिति ने गांव वासियों के सहयोग से मंदिर के साथ सरोवर का भी पुनर्निर्माण करवाया है। गोगा मेड़ी के मुख्य सेवादार अमर सिंह व सहायक सेवादार मोहित वालिया ने बताया कि यहां बाबा की विशेष कृपा है व यहां इनके दर पर दूर दूर से संगत आती है। गौरतलब है कि सैद भराना पीर का वशिष्ट मंदिर है जो अन्य किसी स्थान पर अभी तक नहीं है। मानकटबरा गोगा मेड़ी 52 माडिय़ों की गद्दी मानी जाती है। इस आयोजन के लिए आसपास के सभी मेड़ी भक्तों, सेवादारों को विशेष निमंत्रण दिया जा चुका है।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share