सरस्वती पूजा और वसंत पंचमी का आयोजन

Chandigarh

प्राचीन कला केंद्र द्वारा आज यहाँ केंद्र के एम एल कौसर सभागार में सरस्वती पूजा और वसंत पंचमी का आयोजन किया गया। जिस में केंद्र के विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की वंदना पर आधारित कार्यक्रम पेश किया जिस में सरस्वती माँ पर आधारित बंदिशें पेश की। और विद्यार्थियों द्वारा कत्थक नृत्य भी पेश किया गया। कंठ बसों महारानी और सरस्वती वंदना इत्यादि को बहुत ख़ूबसूरती से पेश किया गया। वसंत पंचमी के अवसर पर पीले वस्त्रों में सजे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन करके तालिया बटोरी। केंद्र के सचिव श्री सजल कौसर ने कलाकारों का प्रशंसा भरे शब्दों से उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर केंद्र की रजिस्ट्रार एवं कत्थक गुरु डॉ शोभा कौसर तथा डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ समीरा कौसर भी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share