चंडीगढ़ ( )भारत विकास परिषद चंडीगढ़ की दक्षिण की 6 शाखाओं द्वारा दायित्व ग्रहण एवं परिवार मिलन समारोह संयुक्त रूप से सामुदायिक केंद्र सेक्टर 49 c में मनाया । समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि राजिंदर शर्मा, पार्षद, अजय दत्ता निदेशक भाविप ट्रस्ट ,पी के शर्मा,पूर्व अध्यक्ष
प्रमुख विशिष्ठ अतिथि जसमनप्रीत सिंह,पार्षद, भारत विकास परिषद, चण्डीगढ़ प्रान्त के अध्यक्ष एम के विरमानी, उप अध्यक्ष एवं भुपिन्दर कुमार,पी के शर्मा पूर्व अध्यक्ष, मीना राणा, सुशील शर्मा कोऑर्डिनेटर, सन्दीप खन्ना को-कोऑर्डिनेटर, गिरवर शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता सहित दक्षिण शाखा सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की। तत्पश्चात् प्रांत के पूर्व अध्यक्ष पी के शर्मा सभी दक्षिण की 6 शाखाओं जिसमें 2 नंबर शाखा से 7 नंबर तक की शाखाओं के पदाधिकारी को दायित्व ग्रहण की शपथ के साथ सभी शाखाओं के लगभग 90 नए सदस्यों को सदस्यता की शपथ भी दिलाई गई । चंडीगढ़ प्रांत अध्यक्ष डॉ एम के विरमानी ने भारत विकास परिषद के मिशन, गतिविधियाँ तथा कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी शाखाओं के सदस्यों एवं बच्चों ने गीत नृत्य, डांस, भजनो द्वारा प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम मे लगभग 300 सदस्यों और उनके परिवार जनों के साथ उपस्थित रहे कार्यक्रम उपरांत भोजन वितरित किया गया
