भारत विकास परिषद एवं मारवाड़ी महिला संगठन ने मिलकर करवाचौथ पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया

भारत विकास परिषद शाखा नॉर्थ 5 चंडीगढ़ एवं मारवाड़ी महिला संगठन ने मिलकर प्रेमलता शाह,मधु मित्तल और बिना रावत की अध्यक्षता में राजस्थान भवन सेक्टर 33 चंडीगढ़ में करवा चौथ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया इसमें मारवाड़ी समाज की तरफ से आकर्षक स्टॉललगाए गए राजस्थान से मेहंदी वाले बुलाए गए और तंबोला, फन गेम्स के साथ राजस्थान,हिमाचल,पंजाब और हरियाणा के कल्चर प्रोग्राम भी इस कार्यक्रम धूम धाम से किये गए कार्यक्रम मे भा वी प की महिला प्रमुख निर्मल अग्रवाल स्टेट महिला प्रमुख मीना राणा शाखा महिला प्रमुख राखी शर्मा,कांता जैन,आशा शर्मा,राजेश कुमारी, राजेश धवन राजस्थान समाज के सदस्यों सहित 100 महिलाओ ने कार्यक्रम मे हिस्सा लिया कार्यक्रम मे
करवा चौथ पर रेनू रावत ने मेहंदी इवेंट किया जिसमें गुंजन शाह, वंदना, अनु, अनीता, एवं बच्चों द्वारा स्टौल लगाए गए। अध्यक्ष दीपक मित्तल और ब्रांच महासचिव कमलेश अरोड़ा ने बताया कि इस प्रोग्राम का सभी महिलाओ ने कार्यक्रम मे खूब आनंद लिया कार्यक्रम उपरांत भोजन प्रसाद वितरित किया गया

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share