चंडीगढ़, चंडीगढ़ के एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) ‘सहायता चेरिटेबल वेलफेयर सोसायटी’ सेक्टर 15 चंडीगढ़ के सहयोग से 1 सीएचडी नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा “कैंसर – रोकथाम, पहचान और उपचार” पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। सेक्टर 31 स्थित ग्रुप मुख्यालय स्थित नेवल यूनिट के सभागार में आयोजित इस व्याख्यान में एनसीसी की महिला अधिकारीयों सहित सेना, नौसेना और वायु सेना एनसीसी इकाइयों की छात्रा कैडेट शामिल हुई तथा इस इंटरैक्टिव सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह व्याख्यान एनजीओ ‘सहायता चेरिटेबल वेलफेयर सोसायटी’ की अध्यक्ष रेणु सहगल और उनकी टीम द्वारा दिया गया, जो खुद कैंसर से पीड़ित हैं। व्याख्यान के दौरान बताया कि कैंसर आज एक महामारी की तरह फैल रहा है और हर साल हज़ारों की गिनती में लोग इस बीमारी की चपेट में आकर मौत के मुंह में चले जाते है। उपस्थित गर्ल्स कैडेट्स को कैंसर के बचाव के लिए जरूरी वेक्सिनेशन, खानपान, लाइफस्टाइल, मानसिक हेल्थ तथा निजी स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया की अगर समय रहते इस बीमारी की पहचान चल जाये तो बेहतर उपचार संभव है। उन्होंने बताया की सभी को समय समय पर अपनी जाँच करवाते रहना चाहिए और आधुनिक जीवन शैली में अपने खानपान के सुधार तथा रोजाना शारीरक व्यायाम व योग से इस बीमारी की रोकथाम की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया की कैंसर का मतलब मौत नहीं है, अपने दृढ़ विश्वास के साथ भी इस बीमारी पर जीत हासिल की जा सकती है। इस व्याख्यान में सहायता चेरिटेबल वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 15 चंडीगढ़ की अध्यक्ष रेनू सहगल सहित अन्य महिला सदस्यों दमन नागपाल, अनीता मेहरा, पम्मी जोहल तथा मनप्रीत सूरी ने कैंसर के बचाव को लेकर विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई। व्याख्यान सेशन के बाद एनसीसी नेवल विंग से कैप्टन तेजिंदर सिंह और कैप्टन मुनीश डोले ने संकायों/एनजीओ सहायता चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी के साथ बातचीत की तथा उनका इस महत्वपूर्ण विषय पर दिए गए व्याख्यान को लेकर धन्यवाद किया और उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में ‘कैंसर – रोकथाम, पहचान और उपचार’ पर जागरूकता व्याख्यान
