चंडीगढ़ में अस्मिता खेलो इंडिया बास्केटबॉल लीग का सफल आयोजन

चंडीगढ़। अस्मिता खेलो इंडिया बास्केटबॉल लीग का सफल आयोजन सेक्टर-18 स्थित न्यू पब्लिक स्कूल में किया गया। इस लीग का आयोजन चंडीगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसके तहत लड़कियों की श्रेणी में रोमांचक 3×3 बास्केटबॉल मुकाबले खेले गए।

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज फॉर वूमेन ‘ए’ टीम ने खिताब अपने नाम किया। सेक्रेड हार्ट स्कूल ‘सी’ टीम उपविजेता रही, जबकि गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज फॉर वूमेन ‘बी’ टीम तीसरे स्थान पर रही।

विजेता टीम में पूजा, साक्षी, अर्पिता और आशुषी शामिल रहीं। उपविजेता टीम की ओर से जिया, समाया और जपसलीन ने प्रतिनिधित्व किया, जबकि तीसरे स्थान पर रही टीम में अंशु, तन्नु, तरन्नुम और तन्नु रहीं।

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रो. सुखमनी बल रियार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी शिबा मैगन और नवदीप मल्ही विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों ने विजेता और प्रतिभागी टीमों को पुरस्कृत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें खेलों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मंदीप थौर ने सभी टीमों, आयोजकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों के माध्यम से युवतियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share