सेक्टर 28 में मीठे पानी की छबील का लंगर लगाया

चंडीगढ़। हर साल की तरह इस साल भी गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा नानकसर साहब सेक्टर 28 में मीठे पानी की छबील का लंगर लगाया गयाl काबिले जिक्र है कि पूरे शहर में सबसे अच्छी और सबसे लंबी छबील नानकसर साहब में ही लगाई जाती हैl सुबह से ही सेवादार सेवा में जुट जाते हैं, इस बार गुलाब जल, मैंगो फ्लेवर, मीठी लस्सी, जलजीरा और रूह अफजा के अलावा काले चने भी लंगर में बाँटे गएl गुरुद्वारा प्रमुख बाबा गुरदेव सिंह बलजीत सिंह. रागी अवनीत सिंह, गुरसेवक सिंह, जज ईश्वर दत्त शर्मा, बबी जलाल, जगसीर मेहराज, अनवर सईद, जरनैल सिंह, जयवीर सिंह व गुरचरण सिंह गालब मौके पर उपस्थित रहेl बाबा गुरदेव सिंह जी ने कहा कि सिख धर्म लोगों की सेवा करने के लिए ही बना हैl

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share