अयोध्या में श्री राम लला जी की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रथम स्थापना दिवस को लेकर चंडीगढ़ में 12 जनवरी को भव्य आयोजन

 

चंडीगढ़, 10 जनवरी

अयोध्या में श्री राम लला जी की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रथम स्थापना दिवस को लेकर मानवता फाउंडेशन चंडीगढ़ की ओर से 12 जनवरी दिन रविवार को मुनी जी मंदिर सेक्टर 23 चंडीगढ़ में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 बजे श्री गणेश वंदना के बाद 9़़.30 बजे से सुंदरकांड पाठ किया जायेगा। पूजनीय महाराज श्री पण्डित दीपचंद जी के सुपुत्र श्री अरविंद भारद्वाज जी की ओर से सुंदरकांड पाठ का गुणगान किया जाएगा। इसके उपरांत श्री राम लला संकिर्तन में वालिया जी एवं साथी, सेक्टर 41 ए चंडीगढ़ द्वारा भगवान श्री राम के भजनों का गुणगान किया जाएगा। दोपहर 1:30 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री प्रसाद भंडारा लगाया जाएगा। मानवता फाऊंडेशन चंडीगढ़ के सन्नी राजपूत ने सभी प्रभु भक्तों को इस भव्य कार्यक्रम में आकर प्रभु का आशीर्वाद लेने की अपील की है।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share