सर्ब योग ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम धूम धाम से मनाया

सर्ब योग ग्रुप सेक्टर 32-डी
चंडीगढ़ द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सनातन सभा मन्दिर धर्मशाला सेक्टर 32 चंडीगढ़ मे किया गया इस अवसर पर सर्ब योग ग्रुप की अध्यक्ष डॉ. सरबजीत कौर (एनडीडीवाई) ( एम.ए.) ने
“वीरसा बचाओ संदेश देते हुए बताया की बच्चों को सांस्कृतिक महत्व, उनके भविष्य की चिंता और उनसे जुड़ी स्वास्थ्य पर प्रेरणादायक और सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त बनाने जोर देते बताया की भारतीय त्योहार
लोहड़ी और मकरसंक्रांति के साथ नव वर्ष के आगमन पर यह सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा धूम धाम से मनाया जिसमे युवाओं को संस्कृति, प्रकृति और कड़ी मेहनत, जोश, सकारात्मकता और नए जीवन के संदेश पर प्रोग्राम हुए,, जिसमें भांगड़ा-गिद्दा,नृत्य के साथ गीत संगीत गाया और तिल-गुड़ की मिठास का पर्व मनाया इस अवसर पर
लोहड़ी के गीत और नृत्य के साथ पंजाबी संस्कृति की परंपराओं के साथ राष्ट्रहित और जनहित के साथ-साथ बड़ों के सम्मान का भी संदेश कार्यक्रम के माध्यम से दिया

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share