जीरकपुर में शानदार ज्योतिष सम्मेलन आयोजित

14 सितंबर 2025 का दिन यादगार दिन था ज्योतिष के क्षेत्र में कार्यरत लोगों लिए।ओक्यूल्ट साइंस फाउंडेशन द्वारा मेट्रो ट्रेड सेंटर में ज्योतिषविदों के सहयोग से दीपक आहूजा ने वी.आई.पी. रोड जीरकपुर में शानदार ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया। गौरतलब है कि इसमें देश के भिन्न भिन्न स्थान से 50 से भी अधिक ज्योतिषाचार्य शामिल हुए जिन्होंने लोगों की ग्रह नक्षत्र के संबंध में होने वाली समस्या का समाधान बिल्कुल मुफ्त किया। सम्मेलन में शिरकत करने वाले नाम में से प्रमुख है नरेंद्र वासुदेवा, उषा वसुंधरा,जैस्मीन,नवदीप मदान, सुनीता साहनी,दीपक शर्मा,डॉ वोहरा,इंदरप्रीत सिंह, लुधियाना से ,संजीव बक्शी, विनोद कुमार, राजीव बंसल,डॉ रेणुका टंडन, बीना शर्मा इत्यादि। सम्मेलन के सफल आयोजन पर दीपक आहूजा कहा कि यह सब लोगों का सहयोग से ही संभव हो पाया है और उनका यह कहना है कि इस तरह की ज्योतिष सम्मेलन लोगों में ज्योतिष के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं।
इस कार्यक्रम की आयोजक उषा वसुंधरा पिछले 15 वर्षों से ज्योतिष पढ़ा रही और हैं और मशहूर ज्योतिषाचार्य नवदीप मदान ने कहा कि जब लोग उनके पास अपनी समस्या लेकर आते हैं और समाधान लेकर जाते हैं, तो उन्हें ज्योतिष विद्या की सार्थकता पर गर्व होता है। काबिले जिक्र है की नवदीप मदान खुद आचार्य है और लोगों को ज्योतिष के बारे में शिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी लोगों की सेवा से जुड़े इस तरह के कार्यक्रम में वह हिस्सा लेते रहेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share