चिन्मय आश्रम के सेक्टर-10 बाल सदन में 21 वर्षीय युवती का एमसी में कार्यरत युवक से विवाह करवाया

Chandigarh

चिन्मय मिशन द्वारा संचालित बाल सदन अनाथ और बेसहारा बेटियों को सुरक्षित घर, शिक्षा और संस्कार दे रहा है। चिन्मय आश्रम के सेक्टर-10 बाल सदन में रविवार को एक 21 वर्षीय युवती का एमसी में कार्यरत एक युवक से विवाह करवाया गया। विवाह पूरी रस्मों के साथ किया गया।

इसके अलावा वैवाहिक जीवन के लिए सभी जरूरी सामान भी दिया गया। चिन्मय मिशन का पंचकूला में भी बाल सदन है। मिशन की ओर से अभी 42 बेसहारा युवतियों का विवाह कराया जा चुका है। यह भवन 2007 में पिक्की पंवार ने दान दिया था।
2020 में यह चिन्मय मिशन के पास आया। मिशन की जनरल सेक्रेटरी मिस कल्पना घई 1995 से मिशन से जुड़ी हैं। उन्होंने डॉ. कुमार के साथ मिलकर सेक्टर-12 पंचकूला में भी एक बाल सदन शुरू किया। यहां भी अनाथ बेटियों की देखभाल की जा रही है।

 

चिन्मय मिशन धर्मशाला के प्रमुख स्वामी स्वरूपानंद हैं। मिशन के स्वामी समय-समय पर चंडीगढ़ केंद्र में प्रवचन देने आते हैं। मिशन के मुख्य संरक्षक कल्पना घई, सुधा बंथ, ललिता प्रकाश, नरजीत सिंह, शालिनी रावत, अरुण अलमादी और अनुभव तिवारी हैं। ये सभी बेटियों के सामाजिक उत्थान और सशक्तीकरण के लिए समर्पित हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share