जीरकपुर, मोहाली। सैन समाज के कर्मठ समाजसेवी श्री मुकेश सैन जी को सर्वसम्मति से सैन सभा जीरकपुर मोहाली का प्रधान नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मोहाली, जीरकपुर, डेराबस्सी, लालड़ू, पीरमुछल्ला, बलटाना, डकोली, मुबारकपुर, सिंहपुरा, पबात, दयालपुरा, सनौली, चंडीगढ़ एवं पंचकूला से आए सैन समाज के गणमान्य बंधुओं ने भाग लिया और समाज को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें बलबीर सिंह घई को चेयरमैन, मुकेश सैन को प्रधान, गुरप्रताप सिंह गोली को उप प्रधान, जगदीश कुमार को महासचिव, टोनी को सचिव, अनील कुमार को खजांची, ईश्वर सिंह को ऑडिटर नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त श्री राकेश, मोहित, राहुल, तेजबीर सिंह, ईश्वर सिंह, मुकेश, सुदीप सिंह और राकेश ठाकर को सदस्य तथा रमेश गिलहोत्रा को मीडिया प्रभारी चुना गया। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने मुकेश सैन व पूरी नवनियुक्त कार्यकारिणी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
सैन समाज की नई कार्यकारिणी का गठन: मुकेश सैन बने प्रधान
