चंडीगढ़ ( )गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45डी चंडीगढ़ द्वारा गौशाला परिसर मे पंच दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम का शुभ आरम्भ मेयर हरप्रीत कौर बबला और काउंसलर गुरप्रीत गाबी द्वारा किया गया इस अवसर पर गणपति भगवान की विशाल भव्य आरती क़र पर्यावरण बचाव के निमित्त वृक्ष का पौधा भी वितरण भी मेयर के हाथों उपस्थित सभी गौ भक्तों जनों को दिलवाया गया इस अवसर पर गौरीशंकर सेवादल के सदस्य रमेश कुमार शर्मा सुमित शर्मा विनोद कुमार और रजनीश रामपाल,दिलीप रावत , सतीश गर्ग लाखीराम और राहुल महाजन द्वारा भगवान गणेश की महिमा का गुणगान किया और भव्य आरती गौशाला के सभी भगतजन के साथ किया इस अवसर पर गौशाला के विनोद कुमार ने बताया की गणेश महोत्सव कार्यक्रम लगातार 5 दिनों तक चलेगा और 31 अगस्त 2025 रविवार के दिन विशाल शोभा यात्रा के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए रोपड़ नहर में ढोल नगाड़ा एवं ताशा बैंडबाजो के विसर्जन कार्यक्रम होगा
गौरी शंकर सेवादल द्वारा पंच दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम शुभ आरम्भ
