श्री रामसेवक युवा कला मंच की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

श्री रामसेवक युवा कला मंच की कार्यकारिणी की बैठक आज 19 अगस्‍त, 2025 को टैगोर थियेटर में आयोजित की गई। बैठक में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैक्‍टर-48 के ग्राउंड में 22 सितम्‍बर से 3 अक्‍तूबर 2025 तक श्री रामलीला के मंचन का निर्णय लिया गया।
बैठक में गत कार्यकारिणी को निरस्‍त करते हुए नई कार्यकारिणी के गठन के प्रस्‍ताव को सर्वसम्मति से स्‍वीकार किया गया। समस्‍त उपस्थित सदस्‍यों की सहमति से श्री दीपक गर्ग को चीफ पैटरन, श्री विकास सोनी को प्रधान एवं श्री विपनजोत सिंह अमन को चेयरमेन चुना गया।
इस अवसर पर मंच के कला निर्देशक श्री प्रदीप कुमार एवं मंथन आर्टस के निर्देशक श्री हीरा सिंह ने पूजा-अर्चना के पश्‍चात औपचारिक रूप से श्री रामलीला कार्यक्रम के लिए की जाने वाली रिहर्सल को प्रारंभ करवाया। गौरेतलब है कि सैक्‍टर-48 के ग्राउंड में आयोजित की जाने वाली रामलीला का मंचन श्री राम सेवक युवा कला मंच एवं मंथन आर्टस द्वारा संयुक्‍त रूप से किया जाएगा। गत वर्ष भी रामलीला मंचन का कार्यक्रम इन दोनों संस्‍थाओं ने संयुक्‍त रूप से किया था तथा शहर में पहली बार पारम्‍परिक एवं आधुनिक नाट्य प्रस्‍तुति के संगम से आयोजित यह रामलीला शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय रही थी। मंच के प्रधान श्री विकास सोनी ने बताया कि इस बार की रामलीला भी गत वर्ष की भांति ही थियेटरिकल तौर पर आयोजित की जाएगी तथा साथ ही इस वर्ष इसमें लाईट एंड साउंड प्रस्‍तुति का भी अद्वितीय संयोजन करने की योजना है।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share