चंडीगढ़ ( )श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट सेक्टर 51A, चण्डीगढ़ द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को बहुत ही भव्य तरीक़े से मकान न: 285 के सामने ग्रीन पार्क सेक्टर 51 ए में मनाया ।इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के ट्रस्टी भुपिन्दर कुमार, अश्वनी मुंजाल, पी के शर्मा, जे एल शर्मा, आर एस चौहान, राकेश बंसल तथा अन्य सदस्य सुशील शर्मा, वरिन्दर कटारिया, सुशील धवन, सी एम शर्मा, बलदेव खुराना, राकेश पुरी आदि सदस्य भी उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम में जसमनप्रीत सिंह, क्षेत्रीय पार्षद,सुभाष अग्रवाल, अध्यक्ष, सी एस सी ए, शाम लाल सिंगला,गिरवर शर्मा समाजसेवी,के साथ चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर के सी वैष्णव एन्ड पार्टी, भजन गायनकर्ता द्वारा प्रस्तुत भजनों पर सभी नाचते तथा झूमते हुए रात 12 बजे के श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया इस अवसर पर महिला संकीर्तन मण्डली सभी सदस्यों सहित सविता रानी, रश्मी श्री कृष्ण के भजनों पर नृत्यकिया कार्यक्रम उपरांत।सभी को दूध, सभी भगतो को चाय, फल, धनिया तथा माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया ।
श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया
