पंचकूला में सीईटी की परीक्षा देने आए बच्चे व उनके अभिभावकों के लिए ट्रस्ट व महासंघ द्वारा की मुफ्त भोजन व्यवस्था

पंचकूला – हरियाणा में सीईटी की परीक्षा दो दिन तक हुई है । जिसमें जहां बच्चों को आने-जाने के लिए बस सुविधा सरकार द्वारा मुहैया करवा रखी थी वहीं क‌ई सामाजिक संस्थाओं ने अपने अपने स्तर पर इन बच्चों के लिए जलपान व खाने पीने का पूरा इंतजाम मुफ्त किया हुआ था। पंचकूला के सेक्टर 26 स्थित विनायक दामोदर सावरकर सामुदायिक केंद में सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सोमवीर सिंह, अश्वनी शर्मा, जसवीर सिंह, अजय कुमार, मुकेश कुमार, रजनीश कुमार, अनिल वर्मा, जयवीर सिंह , रणसिंह ठाकुर तथा विक्रांत के अलावा हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि पंचकूला का भी पूरा सहयोग रहा है। अशोक चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह से ब्रेक फास्ट से लेकर दूसरे दिन रविवार शाम तक इन बच्चों के लिए जलपान व भोजन व्यवस्था कर रखी थी। यहां तक इन बच्चों के बैग व अन्य सामान तक भी सुरक्षित संभाल कर रखे गए।
इस परीक्षा में बच्चे हरियाणा के अलग-अलग जिलों से आए हुए थे। लेकिन इन सामाजिक संस्थाओं ने कहा कि इन बच्चों के लिए बस सुविधा सराहनीय कदम था लेकिन इनके सेंटर भी अपने अपने जिलों में ही बनाने चाहिए थे। क्यों कि जो बच्चों का सुबह ही पेपर था वो एक दिन पहले ही पहुंचना पड़ा ताकि पेपर से वंचित न रहा सके।
परीक्षा की तैयारी उनकी बहुत अच्छी है उन्होंने कहा कि सेक्टर 26 स्थित वीर सावरकर समुदाय केंद्र में पंचकूला की सामाजिक संस्था सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट व हिम एकता वेलफेयर महासंघ द्वारा जलपान की मुफ्त व्यवस्था किया जाना एक सराहनीय कार्य है वरना उन्हें जलपान के लिए अन्य स्थानों पर भटकना पड़ सकता था ।

सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट पंचकूला के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया –
कि दो दिन से बच्चों ओर उनके अभिभावकों को भोजन व अन्य व्यवस्थाएं कर रखी थी।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share