अमर शहीद श्रीदेव सुमन को समर्पित रक्तदान शिविर में 175 लोगों ने किया रक्तदान

टिहरी गढ़वाल विकास परिषद रजिस्टर्ड चंडीगढ़ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भारी गर्मी व उमस के बीच लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया तथा 175 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
परिषद के प्रधान दीपक उनियाल ने बताया कि अमर शहीद श्री देव सुमन की 81 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा आयोजित 24 वें रक्तदान शिविर में लगभग 212 लोगों ने पंजीकरण करवाया, किंतु कुछ रक्तदाताओं के अनफिट होने के बावजूद 175 लोगों ने रक्तदान देकर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग किया।
गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के प्रधान श्री शंकर सिंह पंवार, महासचिव वीरेंद्र सिंह कंडारी, समाजसेवी श्री जगदीश असवाल, भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, बर्फ सिंह पंवार, विष्णु दत्त रणाकोटी, रविन्द्र भंडारी, सुंदर सिंह बिष्ट जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तथा विभिन्न संस्थाओं से आए हुए रक्तदाताओं में इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के पूर्व प्रधान सबल सिंह पुंडीर व कुंदनलाल उनियाल, पंडित लाखीराम भारद्वाज, टिहरी गढ़वाल विकास परिषद चंडीगढ़ के पूर्व प्रधान बुद्धि चंद डोटियाल, बलबीर सिंह बागड़ी, रघुवीर सिंह पंवार, उत्तराखंड युवा मंच के प्रधान श्री धर्मपाल सिंह रावत व उनकी टीम के कई सदस्य, उत्तराखंड जन चेतना मंच के प्रधान दीपक असवाल व उनकी टीम के कई सदस्य, उत्तराखंड भ्रातृ संगठन के प्रधान सुनील पंत, वाइस चेयरमैन मेहरबान सिंह रावत, प्रवीण सिंह चौहान, पूर्व प्रधान बलवंत बिष्ट, बीर सिंह रावत, शैलेन्द्र खरोला, रेशम खरोला, मेहरबान सिंह पंवार, नरेंद्र सिंह नेगी व उनकी टीम के कई सदस्य, उत्तराखंड पर्वतीय सभा बल्टाना के प्रधान सत्येंद्र सिंह व उनकी टीम के सदस्य, गढ़वाल सभा नयागांव के प्रधान गब्बर सिंह महर व उनके टीम के कई सदस्यों सहित कई बार पहले भी रक्तदान कर चुके रक्तदाताओं ने इस कार्यक्रम में रक्तदान व अपना सहयोग देकर सक्रिय भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि श्री सत्येंद्र सिंह भंडारी, विशेष अतिथि दयानंद पूर्वाल, विशेष सहयोगी श्वेता शर्मा जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहयोग किया।
इनर व्हील रोटरी मिडटाउन चंडीगढ़ ने न सिर्फ अपनी ओर से पूर्ण सहयोग किया अपितु रक्तदाताओं को 30 पौधे देकर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी उजागर किया।
कार्यक्रम में मातृशक्ति एवं युवा शक्ति ने सक्रिय भागीदारी निभाई और जन-जन तक कार्यक्रम की जानकारी पहुंचा कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।
परिषद के महासचिव श्री गौतम सिंह बिष्ट ने बताया कि आगामी 25 जुलाई शुक्रवार के दिन गढ़वाल भवन परिसर में सायं 5:00 बजे से 7:00 तक अमर शहीद श्री देव सुमन जी की पुण्यतिथि पर एक भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें सभी संस्थाएं व उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे, कार्यक्रम में अमर शहीद श्री देव सुमन के जीवन वृतांत तथा उनकी विचारधारा के प्रति समाज विशेष कर युवाओं को जागरूक करने पर बल दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share