स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की याद में चैकअप कैंप लगाया

चंडीगढ़, 7 जुलाई ( ): सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पद्म श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की याद में चैकअप कैंप लगाया गया। कैंप में जोनल मैनेजर अरविंद कुमार ने विशेषतौर पर ​शिरकत की। डिप्टी जोनल हैड टी.सी. मीणा और डिप्टी जनरल मैनेजर सुधांशु शेखर भी इस मौके पर मौजूद रहे। वहीं गोल्ड मैडलिस्ट एम.डी. आयुर्वेद, नैशनल आयुष मिशन के नोडल अफसर, सीनियर आयुर्वेदिक फिजी​शियन और ड्रग कंट्रोलर ए.एस.यू. चंडीगढ़ डॉ. राजीव ​कपिला और ए.एम.ओ. ए.एस.यू. और ए.एम.एम. सैक्टर-37 डॉ. अगम ने कर्मचारियों के अलावा बैंक में अपने काम से आए लोगों का भी चैकअप किया। 10 बजे से 2 बजे तक चले इस कैंप में 120 लोगों का चैकअप किया गया। बैंकर्स ने सिटिंग जॉब होने के कारण ज्यादातर सर्वाइकल की समस्या बताई तो डॉक्टर ने योग काे अपने जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी। उन्होंने पंचकर्मा और योग प्रोटाेकॉल फॉलो करने की भी सलाह दी। इस अवसर पर कर्मचारियों को मुफ्त दवाइयां भी दी।

कैप्शन : डॉ. राजीव कपिला और डॉ. अगम काे पौधा भेंट करते सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जोनल हैड अरविंद कुमार।
कैप्शन : कैंप में चैकअप करवाते बैंक के अ​धिकारी और कर्मचारी।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share