सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी ने रखी मांग – रद्द हुए वेंडर्स के लाइसेंस किए जाएं रिन्यू, नगर निगम को होगा लाभ

नगर निगम की हाउस मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने स्टेट वेंडर्स से जुड़े अहम मुद्दों को उठाते हुए प्रशासन से रद्द किए गए वेंडर्स के लाइसेंस दोबारा रिन्यू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई ऐसे वेंडर्स हैं जिनके लाइसेंस तकनीकी या प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिए गए हैं, लेकिन वे दोबारा काम करना चाहते हैं और नगर निगम को नियमित आय देना चाहते हैं।

बंटी ने तर्क दिया कि अगर इन वेंडर्स को फिर से लाइसेंस जारी किया जाए तो न केवल अवैध वेंडिंग पर रोक लगेगी, बल्कि नगर निगम को राजस्व में सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही शहर में वेंडिंग व्यवस्था अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी हो सकेगी।

उन्होंने यह भी दोहराया कि जिन वेंडर्स का अब तक सर्वे नहीं हुआ है, उनका तत्काल सर्वे कराया जाए और जिनके लाइसेंस रद्द किए गए हैं उन्हें नियमानुसार रिन्यूअल की प्रक्रिया में शामिल किया जाए।

सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी का बड़ा सवाल – V4 रोड पर अवैध वेंडिंग से हादसे, जिम्मेदार कौन?

नगर निगम की हाउस मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने स्टेट वेंडर्स को लेकर बड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने कमिश्नर और मेयर को घेरते हुए कहा कि शहर की V4 सड़कों पर अवैध तरीके से मॉडिफाई गाड़ियों में खाने-पीने का सामान बेचा जा रहा है। ये गाड़ियां न तो तय मानकों के अनुसार हैं और न ही इनके पास कोई वैध अनुमति है, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है और लगातार हादसे हो रहे हैं।

उन्होंने प्रशासन से पूछा कि अगर किसी आम नागरिक की जान जाती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? जसबीर बंटी ने यह भी मांग की कि जिन वेंडर्स का अब तक सर्वे नहीं हुआ है, उनका तुरंत सर्वे कराया जाए ताकि अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके और वेंडिंग व्यवस्था को नियमित किया जा सके।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share