श्याम करुणा फाउंडेशन ने आयोजित 167वां अन्न भंडारा

पंचकूला । श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने मानवता की सेवा के अपने निरंतर प्रयासों के अंतर्गत पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 167वां अन्न भंडारा आयोजित किया। इस सेवा कार्य के माध्यम से सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को सम्मानपूर्वक भोजन प्रदान किया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक एवं समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने इस अवसर पर कहा कि धर्म वही है जिसमें करुणा हो, और मानवता वही है जिसमें सेवा हो। यह अन्न भंडारा हमारे श्रद्धा और सेवा के समन्वय का प्रतीक है।
रुंगटा ने फाउंडेशन के सभी सदस्यों और सेवकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस समर्पण और निष्ठा के साथ सभी ने इस आयोजन में योगदान दिया, वह प्रेरणादायक है। उन्होंने यह भी बताया कि श्री श्याम करुणा फाउंडेशन का उद्देश्य केवल भोजन वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में करुणा और सहयोग की भावना को जीवित रखना है।
भंडारे के दौरान, जरूरतमंदों के बीच गरम, स्वादिष्ट और पोष्टिक भोजन वितरित किया गया। आयोजन स्थल पर व्यवस्था अनुशासित व समर्पणशील रही।
फाउंडेशन द्वारा यह कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है और आने वाले समय में भी यह सेवा कार्य और अधिक विस्तार के साथ जारी रहेगा।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share