गेस्ट/कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों के भविष्य को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ टीचर्स की राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू से महत्वपूर्ण बैठक

 

चंडीगढ़, 18 मई 2025: ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ टीचर्स, यूटी चंडीगढ़ की कोर कमेटी ने अध्यक्ष रणबीर सिंह राणा के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू से उनके निवास स्थान पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में चंडीगढ़ के गेस्ट, कॉन्ट्रैक्ट व एसएसए तथा नियमित शिक्षकों की वर्षों पुरानी समस्याओं और लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सांसद को एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा गया।

ज्ञापन में मुख्य रूप से वर्ष 2000 व 2008 से कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत गेस्ट/कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने हेतु नीतिगत निर्णय की मांग की गई। शिक्षकों ने बताया कि उनकी नियुक्तियाँ शिक्षा विभाग व चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पारदर्शी तरीके से की गई हैं और सभी शिक्षक एनसीटीई व भर्ती नियमों के अनुसार पूर्णतः योग्य हैं उनकी नियुक्ति भी नियमित शिक्षकों के भांति ही हुई है वे सभी शिक्षक नियमित स्वीकृत पदों पर बिना किसी ब्रेक के वर्षों से कार्य कर रहे हैं और नियमित शिक्षकों की तरह ही सभी जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि माननीय केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट), चंडीगढ़ पीठ ने पहले ही यह आदेश दिया है कि जब तक नियमित नियुक्तियाँ नहीं होतीं, तब तक कॉन्ट्रैक्ट/गेस्ट शिक्षकों को कार्य पर बनाए रखा जाए और उन्हें उस पद के न्यूनतम वेतनमान के साथ महंगाई भत्ता भी दिया जाए। इसके अतिरिक्त, हाल ही में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने एस एल पी न. 5580/2024 (जग्गो बनाम भारत संघ) में यह स्पष्ट किया है कि नियमित व आवश्यक कार्य कर रहे कर्मचारियों को “कॉन्ट्रैक्ट” का दर्जा देकर उनके अधिकारों से वंचित करना पूर्णतः अनुचित और शोषण की श्रेणी में आता है। ऐसे कर्मचारियों को स्थायित्व और समान अधिकार मिलना चाहिए, इसी निर्णय के आधार पर कई राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को नियमित कर रहे है।

कमेटी ने सांसद के समक्ष यह माँग रखी कि गेस्ट, कॉन्ट्रैक्ट व एसएसए शिक्षकों की सेवाओं को हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर नियमित किया जाए। उन्हें मेडिकल लीव, चाइल्ड केयर लीव, इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी नियमित शिक्षकों की तरह दी जाएं। नियमित शिक्षकों को केंद्र सरकार की एमएसीपी योजना के तहत 10, 20 और 30 वर्षों की सेवा पर पदोन्नति का लाभ मिले। गेस्ट/कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों के लंबित डीए पत्र व एरियर शीघ्र जारी किए जाएं। वर्ष 2015 में नियुक्त शिक्षकों को वेतन निर्धारण, वार्षिक वेतनवृद्धि और 6वें व 7वें वेतन आयोग के सभी लाभ प्रदान किए जाएं। साथ ही, सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को सीजीएचएस स्वास्थ्य कार्ड दिए जाएं और नियमित शिक्षकों के लिए आकस्मिक अवकाश की संख्या भी बढ़ाई जाए।

गेस्ट/कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों ने अपील की कि वर्षों से निष्ठा व ईमानदारी से कार्यरत शिक्षकों को अब भविष्य की सुरक्षा मिलनी चाहिए और उनके साथ न्याय होना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि इन न्यायोचित माँगों को केंद्र सरकार व यूटी प्रशासन के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर रखा जाए।

राज्यसभा सांसद श्री सतनाम सिंह संधू ने शिक्षकों की समस्याएं सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे स्वयं इन मुद्दों को केंद्र सरकार और चंडीगढ़ के प्रशासक के समक्ष उठाकर इनका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

इस मौके पर कमेटी चेयरमैन सविंदर सिंह, प्रेसिडेंट रणबीर सिंह राणा, जनरल सेक्रेटरी शिव मूरत यादव सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share