अक्षय तृतीया के अवसर पर विशाल भंडारे का भव्य आयोजन

Chandigarh

श्री दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27B, चंडीगढ़ में आज अक्षय तृतीया के अवसर पर विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। यह भंडारा जैन मिलन चंडीगढ़ द्वारा आयोजित किया गया। जैन मिलन चंडीगढ़ यह भंडारा पिछले 32 साल से लगातार आयोजित करता आ रहा है। भंडारे का शुभाआरम्भ प्रातः 10.30 बजे पूजा अर्चना के साथ किया गया। भंडारा 3 बजे तक चला जिसमे की 3000 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अक्षय तृतीया का जैन धर्म में खास महत्व है इस दिन प्रथम जैन तीर्थंकर,1008 भगवान् आदिनाथ ने,राजा श्रेयांस से इक्षु(गन्ने ) रस लेकर,अपना 400 दिन लम्बा उपवास तोड़ा था।
साथ में ही जैन समाज चंडीगढ़ की एक और संस्था अहिंसा चेरिटेबल सेवा समिति ने, इक्षु(गन्ने ) रस के लंगर का आयोजन किया। इसमें भी हजारों की संख्या में लोगों ने गन्ने के रस एवं रस की खीर का प्रसाद ग्रहण किया।
श्री दिगम्बर जैन सोसाइटी,चंडीगढ़ के अध्य्क्ष श्री धर्म बहादुर जैन, जॉइंट सेक्रेटरी -श्री आशीष जैन, श्री शरद जैन सम्मिलित हुए , धर्म बहादुर जी ने आयोजन के बारे में बताते हुए दोनों संस्थाओं जैन मिलन चंडीगढ़ एवं अहिंसा चेरिटेबल सेवा समिति का धन्यवाद किया और समाज को भगवान् आदिनाथ के जीवन और उपदेशों के पालन करने का आवाहन किया।
जैन मिलन चंडीगढ़ की सम्पूर्ण कार्य कारिणी, अध्यक्ष श्री रमेश जैन, कोषाध्यक्ष श्री सुदर्शन जैन, महा मंन्त्री श्री नीरज जैन, उपाध्यक्ष श्री रविंदर जैन, श्री सुन्दर लाल जैन भंडारे के समापन तक उपस्थित रही। श्री संत कुमार जैन( रीजनल कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय जैन मिलन) भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
अहिंसा चेरिटेबल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री अजय जैन, महासचिव श्री रजनीश जैन , कोषाध्यक्ष श्री सचिन जैन , श्री नवरत्तन जैन, श्री राजेंदर प्रसाद जैन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
दोनों संस्थाओं के अध्यक्षों ने अपने अपने स्वयं सेवकों एवं श्री दिगम्बर जैन सोसाइटी का धन्यवाद किया एवं समाज को जैनिज़्म के सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में ,श्री श्वेताम्बर जैन मंदिर सेक्टर चंडीगढ़ से श्री सुशिल जैन(अध्यक्ष) , श्री संजय जैन ,श्री अजय जैन एवं ट्राई सिटी से समस्त जैन समाजों से बड़ी संख्या में अनुयाइयों ने भाग लिया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share