भाजपा नेता अनिल दुबे ने ईद मिलन समारोह में की शिरकत

मुस्लिम भाईयों को गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

चंडीगढ़:–चंडीगढ़ शहर भर में ईद का पाक त्योहार मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। मस्जिदों और घरों में ईद की नमाज अता कर सभी के गले मिल एक दूसरे को मुबारकबाद दी गई। समाजसेवी आबिद सलमानी द्वारा मौली जागरा में आयोजित ईद मिलन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने शिरकत की। इस मौके अब्दुल हमीद सलमानी, काला प्रधान, गुलफाम रंगरेज़, नौशाद सलमानी, शमशाद सलमानी और चुन्नू प्रधान सहित एम एम सुब्रमनियम स्वामी व अमरजीत सिंह भी उपस्थित थे।
इस मौके पर अनिल दुबे ने कहा कि, ईद का पाक त्योहार एक पैगाम है, जो प्यार और मोहब्बत का संदेश देता है।इस ईद मिलन पार्टी का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना और धार्मिक एकता को सुदृढ़ करना था।
उन्होंने इस ईद मिलन समारोह के बारे में बताया कि “ईद मिलन के आयोजन में सभी धर्मों के लोग एक साथ इकट्ठा हुए है और एकता और भाईचारे का संदेश दिया। यहां कोई भेदभाव नहीं है, हर धर्म जाति के लोग एक साथ बैठकर इफ्तार कर रहे हैं।”

इस मौके पर बड़ी तादात में रोजेदार मौजूद रहे।

आबिद सलमानी ने इस पाक अवसर पर कहा कि सभी जाति और सभी धर्म के लोग भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए एकसाथ मिलकर ईद मिलन समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली है। सभी लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया और अनेकता में एकता की भावना को साकार किया, देश में अमन चैन के लिए दुआएं भी की गई। उन्होंने आगे कहा कि इस ईद मिलन समारोह का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना और धार्मिक एकता को सुदृढ़ करना था। इस दौरान रमजान के माहौल में धार्मिक सौहार्द और प्रेम का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share