कुफरी में पीने के पानी की गंभीर समास्या प्रशासन बेखबर, लोग परेशान

कुफरी – कुफरी की वादियों में लोग घूमने फिरने के लिए जिंदगी का आंनद लेने जाते हैं। 21वी सदी के नये भारत का नया उदहारण है शिमला शहर की कुछ दूरी पर कुफरी मनमोहक स्थान हैं। लेकिन इस कुफरी में इस समय पीने का पानी ना होने के कारण यहां के लोग , विशेष कर बाहरी राज्यों से आए विद्यार्थी तो काफी परेशान लग रहें हैं । इस मनमोहक कुफरी में
आर्मी कैंप एरिया भी है ओर उसी के पास ही एक नामी कालेज भी इस पीने के पानी के लिए बुरी तरह से तरस रहा है। कहते हैं कि इस कालेज में हर वर्ष की ये गंभीर समास्या बन चुकी है। इस गंभीर समास्या से कालेज प्रबंधन भी बेखबर व खामोश नजर आता है । यहां पर देश का भविष्य युवा विद्यार्थी अपना भविष्य को निखारने के लिए अन्य राज्यों से पढ़ाई करने के लिए आए हुए होते हैं लेकिन यहां इस पीने की पानी की कमी से अपने आप में ही उलझे बैठे रहते हैं। जिसका फायदा दुकान दार भी मोटी कमाई करके उठाने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं करते हैं। कोई भी यहां इनकी सुध लेने वाला नजर नहीं आता है। छतों पर खाली पड़ी पानी के टैकीयां जिसके कारण विद्यार्थी हर तरह से काफी परेशान रहते हैं ओर पढ़ाई छोड़ इसी समास्या में ही उलझ रहें हैं पिछले कुछ सालों में तो पीने की टैंकी में मरा बंदर भी कालेज प्रबंधन के लिए मुसीबत बन गया था। लेकिन शायद यहां का प्रशासन व कालेज प्रबंधन भी तुच्छ सी भुल को भुल चुका होगा। ओर अब ये न‌ई दुर्घटना की इंतजार में हैं।
अब क‌ई सामाजिक संस्थाओं ने भी इसको लेकर शिक्षा मंत्री तथा जल विभाग मंत्री से भी गुहार लगाई है कि हर साल की ये अनहोनी भयंकर समास्या से निजात दिलावाने के लिए ठोस कदम उठाया जाए। प्रसिद्ध सामाजिक संस्था हिंद संग्राम परिषद् रजि हिमाचल प्रदेश युनिट ने भी इस समास्या से छुटकारे के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस गंभीर समास्या का शीघ्र समाधान करना चाहिए। क्यों कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एरिया में ऐसी समास्या को तो होना ही नहीं चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share