सेक्टर 21 की मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने डेढ़ महीना पुरानी फोटो जारी कर व्यापारियों को भ्रमित करने की निंदा करते हुए संजीव चड्ढा के समर्थन की घोषणा की
अनिल वोहरा हार को सामने देख बौखलाए : संजीव चड्ढा
चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के चुनाव 2 मार्च, दिन रविवार को होने जा रहें हैं। इससे पहले आज उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार अनिल वोहरा ने सेक्टर 21 मार्किट से समर्थन जुटाने की एक ऐसी फोटो जारी कर दी, जिसमें सीबीएम के वर्तमान अध्यक्ष चरंजीव सिंह भी खड़े दिखाई दे रहे हैं जो चुनाव को सुचारू रूप से करवाने के लिए पांच सदस्यों की कमेटी के सदस्य भी हैं। इस पर जब इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर किस्मत आजमा रहे दूसरे उम्मीदवार संजीव चड्ढा एवं उनके सदस्यों ने आपत्ति जताई तो चरंजीव सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए एक बयान जारी करके कहा है कि चुनाव कमेटी के सदस्य होने के नाते वे किसी भी ख़ास उम्मीदवार के समर्थन अभियान का हिस्सा नहीं बन सकते। जारी की गई ये फोटो लगभग डेढ़ महीना पुरानी हैं।
उधर संजीव चड्ढा ने कहा कि ये शरारतपूर्ण कार्यवाई अनिल वोहरा ने हार को सामने देख बौखला कर की हैं।
सेक्टर 21 की मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेलाल बजाज एवं कैशियर विजय गर्ग व शांति राम सहित अन्य सदस्यों ने आज एक आपातकालीन बैठक करके इस हरकत की निंदा करते हुए संजीव चड्ढा को समर्थन देने के घोषणा की हैं।