भारत रत्न लता मंगेशकर की तीसरी पुण्यतिथि पर अलाइव फॉरएवर, संस्करण-3 के जरिए उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई
लता जी के साथ काम कर चुके साजिंदों ने दिया संगीत
इंडियन आइडल, सारेगामापा, सुपर वॉइस ऑफ इंडिया, वॉइस ऑफ पंजाब के प्रतिभागियों व विजेताओं ने गाए एक से बढ़ एक फिल्मी गाने
चण्डीगढ़ : स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर की तीसरी पुण्यतिथि पर इमोर्टल म्यूज़िकल वेव्स और चण्डीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा आज टैगोर थिएटर में अलाइव फॉरएवर-संस्करण-3 के जरिए उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। इमोर्टल म्यूज़िकल वेव्स के निदेशक परम चंदेल, बृजेश आहूजा, राजेश उल्फत, विकास सिंगला, राजेश कुमार, दीपक गर्ग, राम आनंद व अंशुल अरोड़ा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी एवं चण्डीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की का स्वागत किया व सबने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बॉलीवुड के मशहूर सिम्फनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भी परफॉरमेंस दी गई। इस कार्यक्रम में फ़िल्मी जगत के प्रख्यात संगीतकारों लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, आरडी बर्मन व कल्याणजी आनंदजी आदि के संगीत निर्देशन में लता जी के साथ फ़िल्मी संगीत तैयार करने वाले साजिंदों ने भी शिरकत की व लता जी के साथ काम करने के अनुभवों को सांझा किया। इनके अलावा इंडियन आइडल, सारेगामापा, सुपर वॉइस ऑफ इंडिया, वॉइस ऑफ पंजाब के प्रतिभागियों और विजेताओं एवं चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के प्रसिद्ध गायकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
अलाइव फॉरएवर लता मंगेशकर नाइट में वे कालजई धुनें पेश की गई जिन्होंने लता मंगेशकर को दुनियाभर में एक घरेलू नाम बना दिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से इमोर्टल म्यूज़िकल वेव्स और चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी उनका सम्मान और उनकी अद्वितीय करियर को श्रद्धांजलि अर्पित की।