चंडीगढ़:–पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर-42, चंडीगढ़ की प्रिंसिपल प्रो. बीनू डोगरा के कुशल मार्गदर्शन में हेल्थ सोसाइटी, एनएसएस इकाई ने सोहाना अस्पताल, अपोलो अस्पताल और इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ सैंट्रल के सहयोग से 11 फरवरी मंगलवार को कॉलेज के परिसर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर और मैमोग्राफी शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे तथा इस मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिवर की उन्होंने सरहाना की तथा कॉलेज की तरफ से इस प्रयास को बहुत ही उपयोगी माना । उन्होंने कालेज के सदस्यों तथा वॉलिंटियर्स को इस शुभ काम के लिए सेहत की ओर जागरूक रहने का एक बढ़ता कदम बताया। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. बीनू डोगरा ने कॉलेज की हेल्थ सोसायटी तथा एनएसएस इकाई के प्रयास की सरहाना करते हुए मौजूदा संक्रामक रोगों के दौर में रुटीन चेकअप को सेहत के लिए अनिवार्य बताया। हेल्थ सोसाइटी की संयोजक डॉ. प्रीत कमल तथा एनएसएस प्रभारी मेहर चंद ने स्वास्थ्य जांच शिवर का उद्देश्य कॉलेज की छात्राओं शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और परामर्श प्रदान करना और उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में जागरूक करना बताया। इस शिवर में कॉलेज के आसपास के गांव की महिलाओं को भी मुफ्त जांच के लिए आग्रह किया गया । पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सोहाना अस्पताल और अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों की एक समर्पित टीम मौजूद थी। जिसमें 40 महिलाओं ने मैमोग्राफी करवाई तथा 75 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई ।इस शिवर का आयोजन सफलतापूर्वक रहा ।