हरप्रीत कौर बबला की जीत पर समाज सेवी करण वासुदेवा ने बधाई दी

चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर के पद पर हरप्रीत कौर बबला की जीत पर समाज सेवी करण वासुदेवा ने बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस और आप पार्टी के गठबंधन के बाबज़ूद भाजपा की मेयर का जीतना दर्शाता है की लोग विकास को लेकर जागरूक और प्रयासरत है. मेयर को बधाई देने मे हरिंदर स्लैच व अशोक तिवारी भी मौके पर मौजूद थे. साथ ही उन्होंने जोड़ा कि ये जीत शहर के उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है…

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share